गौरतलब है कि इसके लिये जयपुर कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शहर में 25 स्थानों की आवंटन सूची जारी की है. सूची जारी करते वक्त इन सभी जगहों पर रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि ग्रेटर में 15 स्थानों पर नामांकन लिए जाएंगे तो वहीं हेरिटेज में 10 स्थानों पर नामांकन लिये जाने की व्यवस्था की गई है...
ग्रेटर...रिटर्निंग अधिकारी के नाम व नामांकन स्थान:-
अर्पणा शर्मा, एसीएम आमेर रिको कार्यालय सीकर रोड रोड नंबर 5
राम कुमार वर्मा, एसडीएम बस्सी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीकर रोड नंबर 5
राजवीर सिंह यादव, एसडीएम विराटनगर नगर निगम कार्यालय विद्याधर नगर
जयंत कुमार, एससीएम सांभर पंचायत समिति झोटवाड़ा
निशा सहारण, एसीएम चौमूं पंचायत समिति झोटवाड़ा
मनीषा लेघा, एसीएम आमेर उपायुक्त नगर निगम जेडीए पीएनआर कार्यालय
राजेन्द्र सिंह शेखावत, एसडीएम दूदू कमलादेवी बुधिया स्कूल, अजमेर रोड
घनश्याम शर्मा, एसडीएम सांगानेर एमडीएम कार्यालय सांगानेर
ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम चाकसू तहसील कार्यालय सांगानेर
गौरीशंकर, एसडीएम फागी राजीव गांधी अटल सेवा केन्द्र सांगानेर
नीरज मीणा, एसीएम बस्सी नगर निगम मानसरोवर कार्यालय
गोपाल सिंह, डीएसओ द्वीतीय, कमरा नंबर 46 कलक्ट्रेट
विश्वामित्र मीणा, एसडीएम, जमवारामगढ़ पंचायत समिति सांगानेर
भगवत सिंह देवल, डीआईजी जिला परिषद जिला प्रमुख चैंबर
नरेन्द्र मीणा, एसडीएम शाहपुरा मालवीय नगर जोन कार्यालय विस के पास
बलवंत सिंह, उपायुक्त पीआरएन उत्तर कलक्ट्रेट कमरा नंबर 103
ओमप्रकाश, एससीएम फागी कलक्ट्रेट कमरा नंबर 103
हेरिटेज....रिटर्निंग अधिकारी के नाम व नामांकन स्थान:-
लक्ष्मीकांत कटारा, एसडीएम आमेर नगर निगम जोन हवामहल
अरशदीप बराड, एसीएम जयपुर कलक्ट्रेट, कमरा नंबर 20
जगतराजेश्वर एसडीएम दक्षिण महारानी स्कूल, बनीपार्क जयपुर
विष्णु कुमार गोयल, एसीएम जयपुर कलक्ट्रेट कमरा नंबर 48
मनीष फौजदार, एसडीएम उत्तर निगम सिविल लाइंस जोन, शास्त्रीनगर
दीपांशु सागवान, एसीओ जिप जिला परिषद कमरा नंबर 3
युगांतर शर्मा, एसडीएम जयपुर महारानी स्कूल, बनीपार्क
अभिषेक सुराना, एसडीएम चौमूं निगम कार्यालय, किशनपोल जोन, घाटगेट
रामअवतार गुर्जर, डीआईजी स्टाम्प कलक्ट्रेट कमरा नंबर 26
संजू पारीक, परियोजना प्रबंधक अनूसूचित निगम निगम कार्यालय, आदर्शनगर जोन, जवाहर नगर
Comments
Post a Comment