जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर अवैध हथियारों के लिखाफ ऑपरेशन 'आग' अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है और अवैध हथियार के साथ बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
बता दें कि जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक शातिर बदमाश को दबोचा है जिसके कब्जे से अवैध एक देशी कट्टा बरामद किया है.
कार्रवाई को लेकर जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत कुमार है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है. तो वहीं पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आया था और यहां पर दोगुनी कीमत में सप्लाई करता है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है पूछताछ में कई अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
Comments
Post a Comment