देवेंद्र शर्मा...
जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर तथाकथित सीए ने एक महिला व्यवसायी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
मामले को लेकर थानाधिकारी अरूण सिंह का कहना है कि जवाहर नगर निवासी एक महिला कपड़े का व्यवसाय करती हैं. उन्होंने मामला दर्ज कराया है कि बैंक लोन के लिए उसकी सीए से बातचीत चल रही थी और लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपित सीए ने लगभग एक पखवाड़ा पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता ने नींद की अत्यधिक गोलियों का सेवन कर लिया. जिसके कारण पीड़िता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपित सीए के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment