Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

जयपुर-सीकर में 7 वर्ष पहले पकड़े गये सिमी से जुड़े सदस्यों को लेकर आया फैसला, 12 आरोपी दोषी व एक बरी...

देवेंद्र शर्मा... ATS और SOG द्वारा राजस्थान में वर्ष 2014 में सिमी की स्लीपर सेल का पर्दाफाश करने के मामले में आज कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई हुई. आतंकी संगठन सिमी से जुड़ी आतंकी गतिविधियों में लिप्त मामले में जयपुर की जिला एवं सेशन कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस फैसले में तहत 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है तो वहीं एक आरोपी को बरी के आदेश सुनाये गये हैं. इस सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए. बता दें कि यह फैसला जिला जज उमाशंकर व्यास ने सुनाया है. गौरतलब है कि सिमी से जुडे प्रकरण पर करीब 7 साल बाद फैसला आया है. बता दें कि इन पर आतंकी हमले की योजना बनाने, बम बनाने का प्रशिक्षण देने, फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदने, जिहाद के नाम पर फंड एकत्रित करने, आतंकियों को शरण देने, बम विस्फोट के स्थलों की रेकी करने सहित अन्य आरोप हैं. जानकारी के अनुसार यह सभी गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग से नाराज बताये जा रहे हैं. कार्रवाई के दौरान टीम ने इनके पास से लैपटॉप, फोन, पेनड्राइव, किताबें दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था. दिल्ली एटीएस की सू...

जमवारामगढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता: अवैध मादक पदार्थ के साथ दो मुल्जिम गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान 'ऑपरेशन धरपकड़' के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में जयपुर की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम सुनील कुमार और बिट्टू गुर्जर है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इनके पास से करीब 1 किलो 185 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है तो वहीं एक मोटरसाइकिल की जप्त की है। फिलहाल इन दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को जमवारामगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार बेरवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

ACB ने हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा

देवेंद्र शर्मा... भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. टेक्निकल बिड का काम कराने के लिए परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. काम के बदले रिश्वत की राशि लेते हुए ही विजय कुमार को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में इलेक्ट्रिक ब्रांच में पद स्थापित प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार के खिलाफ एक ठेकेदार ने करीब 10 दिन पहले एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में ठेकेदार ने बताया कि उसने प्रताप नगर में बन रहे कोचिंग हब में इलेक्ट्रिक का ठेका लेने के लिए एक फाइल हाउसिंग बोर्ड में लगाई थी. इसके लिए बकायदा निविदा आमंत्रित की गई थी. इसी की टेक्निकल बिड की जांच करने का जिम्मा विजय कुमार के पास था. इस टेक्निकल बिड़ के संबंध में फाइल पास करने के एवज में विजय कुमार ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन किया, जो सही निकला, ऐसे में शुक्रवार को उनके निवास पर की गई कार्रवाई में व...

राजस्थान में 21 अप्रैल तक धारा 144 : आदेश के तहत 4 और इससे ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ दिखने पर होगी कार्रवाई

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान में अब निषेधाज्ञा (धारा 144) की अवधि को बढ़ाकर 21 अप्रेल तक कर दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. बता दें कि इस आदेश के तहत चार या इससे ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ मौजूद होने पर कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह की सभा, धरना प्रदर्शन, जुलूस आयोजित नहीं हो सकेंगे, इसके लिए पहले प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी. इस संदर्भ में गृह विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव भवानी शंकर ने आदेश में बताया है कि राज्य के सभी जिला मजिस्ट्रेट और जयपुर व जोधपुर पुलिस के कमिश्नर को उनके क्षेत्राधिकार में धारा 144 लगाने का परामर्श दिया गया था. इस संबंध में गृह विभाग ने 21 नवंबर 2020 को एक आदेश जारी किया था. इससे पहले पिछले साल भी 18 मार्च कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए धारा 144 लगा दी गई थी। गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर प्रदेश में सभी जिला मजिस्ट्रेट ने 21 मार्च 2021 तक धारा 144 लागू होने के आदेश जारी किए थे। कोरोना महामारी को देखते हुए अब निषेधाज्ञा लागू रहने की इस अवधि को 22 मार्च से बढ़ाकर 21 ...