जयपुर के सी स्कीम इलाके में स्थित महावीर स्कूल के पास में आज एक कैफे के अंदर अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण एसी के अंदर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान एहतियातन के तौर पर आसपास के इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया गया ताकि कोई बड़ा हादसा ना घटे, तो वहीं इस दौरान पुलिस ने पास के दूसरे के कैफे को भी आग लगने के दौरान खाली करवा दिया।
मीडिया को फायरकर्मी हिमांशु ने बताया कि चायसा कैफे में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दमकल के साथ मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया।आग में लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment