सोजत के राजकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने वाले डॉ. जगदीश भाटी ने चिकित्सालय में अव्यवस्था लेकर सोनोगाफी करवाने मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कवरेज हेतु चिकित्सालय में पहुंचा की. डॉ जगदीश भाटी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी. जानकारी मिलने पर सोजत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पत्रकार एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देते हुए सीएमओ से संपर्क किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया.
बताया जा रहा है कि राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी में तीन दर्जन से अधिक डॉ. होने के बावजूद आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है और चिकित्सक चिकित्सालय में सेवा देने की बजाय अपने घर पर मरीज को देखने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे में लोगों में भारी रोष चल रहा है. इसी को लेकर कल एक पत्रकार के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. इसके खिलाफ में सोजत क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार आज मैदान में उतरकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Comments
Post a Comment