इस संदर्भ में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को व्यापारी सचिन जैन पर जयपुर के रामनगरिया खेत्र में फायरिंग हुई थी तो वहीं 11 अप्रैल 2021 को श्याम नगर थाना इलाके में पैप्सीको कंपनी के एजेंट पर फायर कर करीब साढ़े 7 लाख रूपये की लूट की गई थी।
पकड़े गये तीनों बदमाशों को नाम सौहेल उर्फ चिंटू, कंसूर आलम उर्फ वासु और इंद्रजीत सिंह उर्फ रिक्की है। बता दें कि इस पूरी वारदात का मास्टमाइंड पैरोल पर चल रहा अभियुक्त दिनेश दीक्षित है। जो कि तिहाड़ जेल में एक मर्डर के मामले में सजायाफता है जो कि 6 जुलाई 2020 से पैरोल पर चल रहा है। इसी दौरान दीक्षित की मुलाकात मंसूर आलम से हुई थी।
Comments
Post a Comment