राजधानी जयपुर जिले की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जयपुर के मंदिरों में हुई नकबजनी की वारदात में इन चारों का हाथ होने के चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये इन चोरों आरोपियों का नाम मो. रियाज अंसारी, गिरिराज चौधरी, कैलाश शर्मा और शुभम चौधरी है।
मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में इन्होंने करीब आधा दर्जन मंदिरों में नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई मालपुरा गेट थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। फिलहाल पकड़े गए इन चारों नकबजनों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment