लखनऊ। भारत के अग्रणी प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेंट नेटवर्क 93.5 रेड एफएम ने रेडियो पर स्वतंत्र संगीत के सबसे बड़े ज़श्न रेड इंडीज़ रेडियो फेस्टिवल की घोषणा की है। फेस्टिवल की शुरुआत 21 जून को विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में हुई। यह आयोजन 27 जून तक चलेगा। फेस्टिवल में देशभर के इंडी कलाकार हिस्सा लेकर नेशनल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करेंगे।
गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन ने काफी लोगों को म्यूजिक के प्रति अग्रसर किया है। और रेड एफएम ने ये बात को देखते हुए रेड एफएम में नए नए शो लाया Red Fm पॉडकास्ट- जिसमें इंडियन मर्डर मिस्ट्रीज, इंडिया क्लासिफाइड, होली टेल्स और आज कल जो चल रहा है सोमवार से शुक्रवार शाम 8 से 9 hidden files 3.0 with अमित दुबे amit dubey जो कि एक साइबर क्राइम स्पेशल हैं।
रेड इंडीज़ म्यूजिक फेस्टिवल को लेकर निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीईओ रेड एफएम एन्ड मैजिक एफएम ने कहा कि दो साल पहले इस प्रोग्राम को शुरू किया गया था। यह पहल दुनिया भर के नए दर्शकों के साथ जोड़ने में मदद करेगी।
Comments
Post a Comment