जयपुर ACB की कार्रवाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जयपुर-प्रथम का कनिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की कोरोना वॉरियर (राशन डीलर) के रूप में हुई मृत्यु के मामले में मुआवजा दिलवाने की एवज में राकेश कुमार कट्टा कनिष्ठ लिपिक, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम द्वारा 4 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। इस पर मामले का सत्यापन करवाते हुये इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बता दें कि एसीबी जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुये राकेश कुमार कट्टा को जयपुर स्थित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम को परिवादी से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment