कार्यवाहक मेयर शील धाबाई के घर के बाहर हमले के प्रयास के मामले का जयपुर पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा
जयपुर के करणी विहार थाना इलाके स्थित कार्यवाहक मेयर शील धाबाई के घर के बाहर हमले के प्रयास के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर में मीडिया को बताया कि हमला मेयर या उनके ड्राइवर के ऊपर नहीं हुआ। बीच सड़क पर एक मोटरसाइकिल और स्कूटी पर कुल चार युवक जा रहे थे, इस दौरान कट मारने की बात को लेकर मोटरसाइकिल सवार और स्कूटी सवार युवक आपस में भिड़ गए। झगड़े से बचने के लिए एक युवक मेयर शील धाबाई के घर के पास बने खाली प्लॉट में कूद गया।
मौके पर मौजूद उनके ड्राइवर नरेश ने युवक को पकड़ लिया। करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि इन युवकों का मेयर पर हमला करने की कोई मंशा नहीं था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Comments
Post a Comment