राजस्थान के जेल इतिहास में पहली बार बनी रोड टू रिफॉर्म नाम की एक फिल्म के बाद अब इसी नाम से राजस्थान की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जेल का नाम रखा गया है। दरअसल आदर्श नगर स्थित जयपुर सेंट्रल जेल की एंट्री से लेकर जेल के मुख्य द्वार तक की सड़क को रोड टू रिफॉर्म नाम दिया गया है।
बता दें कि यह पहली बार है जब किसी सड़क को जेल विभाग की तरफ से इस तरह नामित किया गया है। जेल डीजी राजीव दासोत ने बताया कि इस सड़क से बंदी भी जेल के अंदर जाते हैं और जेल के अंदर से सजा काटकर वापस बाहर भी आते हैं। इसीलिए इस सड़क को रोड टू रिफॉर्म यानी सुधार का रास्ता नाम दिया गया है। उम्मीद है कि एक बार यहां से जाने के बाद कोई व्यक्ति बंदी बनकर वापस ना आए।
बता दें कि जेल डीजी का यह कार्यक्रम उनके रिटायरमेंट से ठीक 2 दिन पहले यानी आज दोपहर में आयोजित किया गया। इस दौरान जेल सेवा से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी सेंट्रल जेल जयपुर पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment