जयपुर। सिनेमा हॉल राजमंदिर में बम की सूचना ने शहर में हड़कम्प मचा दिया। सूचना मिलते ही हथियारों के साथ कमांडो मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने इन्हें देखा तो उनकी सांसें थम गई। तो वहीं डॉग स्क्वॉड ने सिनेमा हॉल का चप्पा चप्पा छाना लेकिन बम कहीं नहीं मिला।
इस पर बाद में पता चला कि यह मॉकड्रिल है इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि हेलो, पुलिस कंट्रोल रूम, राजमंदिर में एक बम जैसी चीज है। ऐसा सुनते ही पुलिस विभाग सकते में आ गया। पूरा पुलिस जाप्ता राजमंदिर पर कुछ ही क्षण में पहुंच गया। राजमंदिर को चारों ओर से घेर लिया। किसी को भी पास जाने नहीं दिया जा रहा था। बाद में पता लगा कि पुलिस की यह बम को लेकर मॉकड्रिल चल रही है। तब लोगों की सासें आई।
Comments
Post a Comment