जयपुर। प्रमोशन ऑफ आर्ट कल्चर टुरिज्म एंड हेरिटेज फांउडेशन (पैक्ट एंड एच एफ ) संस्था एंव एस एस ब्लड बैंक के संयुक्त तत्तवाधान मे आयोजित रक्तदान शिविर का रविवार को आयोजन किया गया । जिसका उदघाटन भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख आनन्द शर्मा ने किया ।
पैक्ट एंड एच एफ संस्था के संरक्षक डा. रोहित जैन ने बताया कि रक्तदान सामाजिक सरोकारों का सबसे पुण्य कार्य और यह मानव जीवन के कल्याण का अहम कार्यक्रम है ।इसी लिए रक्तदान को महादान कहा गया है । कोरोना काल मे रक्तदान शिविरो की कमी के कारण रक्तदान से जीवन बचाने के प्रयासों मे रूकावट नही हो इसी क्रम मे संस्था ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का लगातार आयोजन कर रही है ।
रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुऐ मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने कहा कि भारत मे करीबन 90लाख यूनिट रक्तदाता रक्तदान करते है ,जबकि भारत मे सवा करोड यूनिट रक्त की आवश्यकता रहती है जोकि अनुपातिक दृष्टि मे बहुत कम है । सभी नागरिकों को वर्ष मे चार बार रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे रक्त की कमी या अभाव से किसी की मृत्यु ना हो ।रक्तदान वास्तव मे महादान है जो किसी की जिंदगी बचाने मे 100प्रतिशत योगदान देता है ।
शिविर मे यूवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा , सुरेश भडाना ,संस्था के संरक्षक डा. रोहित जैन, सचिव नवदीप माथुर, संयोजक प्रसुन जैन ,कुशाल सिंह एंव संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment