राजधानी जयपुर जिले की हरमाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को शातिर नकाब जन व वाहन चोर शायर मीणा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी राजावास बस स्टैंड पर हुई नकबजनी का मुख्य आरोपी है जो कि पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था।
कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी ने बताया कि अपराधी अपने आप को तेज खबर न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर पर बताकर कॉलोनी में निवास कर रहा था, तो वही अपराधी द्वारा कार पर दोनों तरफ प्रेस व न्यूज़ चैनल के स्पीकर लगाकर लोगों पर रोब झाड़ता था।
पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ नकबजनी, वाहन चोरी व अन्य अपराधों के विभिन्न थानों में लगभग 14 प्रकरण दर्ज है। आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
शातिर वाहन चोर व नकबजन शायर मीणा ने पूर्व में रात्रि में राजावास स्टैंड स्थित इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान का शटर तोड़कर उसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी का टेंपो में भरकर ले गया था और उक्त सामान को कस्टम का माल बताकर ओने पौने दामों में भेज दिया था। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई हरमाड़ा थाना अधिकारी चेनाराम बेड़ा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment