आईपीएस एसोसिएशन ने दी डीजी जेल राजीव दासोत को विदाई, लाठर व सोनी ने दासोत को स्मृति चिन्ह किया प्रदान
लाठर ने दासोत को परफेक्शनिस्ट बताते हुए कहा कि वे सभी विषयों पर समृद्ध जानकारी रखते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति एक तरह से एक संस्था की सेवानिवृत्ति है।
दासोत ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक तरह से जीवन की दूसरी इनिंग की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर हमे अपनी लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। नियमित व्यायाम और उचित खानपान हमे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।
बीएल सोनी ने दासोत से मिले स्नेह की चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव भरपूर ऊर्जा से ओतप्रोत रहते है और उनसे अनेक बातें सीखी जा सकती है। डीजीपी लाठर एवं बीएल सोनी ने दासोत को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिरिक्त महानिदेशक राजीव शर्मा ने समारोह का संचालन किया।
समारोह में महानिदेशक होमगार्ड्स उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक, उमेश मिश्रा व नीना सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment