राष्ट्रवादी संगठन को निशाना बनाने का कुत्सित किया प्रयास, यह सौदा सरकार को महंगा पड़ेगा- राजेंद्र राठौड़
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को जयपुर मीडिया से वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने छोटे कर्मों पर परदा डालने के लिए जो काम किया है, यह सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। सरकार ने गलत छत्ते में हाथ डाल दिया है।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में अभी हालत अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे बने हुए हैं। एसीबी में दर्ज एक एफआईआर राजनीतिक प्रतिशोध का जीता जागता उदाहरण है। इस मुकदमे में आरएसएस को निशाना बनाया गया है। दिल्ली में बड़े आकाओं को खुश करने के लिए राष्ट्रवादी संगठन को निशाना बनाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। यह सौदा सरकार को महंगा पड़ेगा। सड़क से लेकर संसद तक इस अन्याय के खिलाफ बिगुल बजा देंगे।
यह पहला मौका है जब एसीबी ने किसी पीई को मुकदमें में तब्दील किया है, जिसमें कोई शिकायत नहीं है। कोई लेनदेन नहीं है। केवल कूटरचित वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ना कोई परिवाद है और ओमकार सप्रे तक ने यह कहा था कि उनकी संस्था बीवीजी के प्रतिनिधि की किसी से कोई लेनदेन की बात नहीं हुई। सारी बातें कूटरचित है।
Comments
Post a Comment