जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और अशोक नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को बैंक डकैती में टॉप 10 वांछित अपराधी को जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस आरोपी पर दो हजार रूपये का इनाम भी घोषित है। पकड़े गए आरोपी का नाम आदूराम सिहाग है।
बता दें कि जयपुर के सी स्कीम इलाके में स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में 6 फरवरी 2018 को डकैती की वारदात के बाद से आदूराम सिहाग फरार चल रहा था। इस पर पुलिस को आदूराम की जोधपुर होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना को पुख्ता करते हुये पुलिस टीम जोधपुर के लिये रवाना हुई और आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment