राजधानी जयपुर की सेज थाना पुलिस ने सोमवार को अपहरण कर मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों का नाम निशांत राजोरिया, सौरव खाटीवाल और विष्णु शेखावत है। फ़िलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
बता दें कि 19 जून 2021 को इन तीनों आरोपियों द्वारा अपने परिचित आर्यन यादव नाम के शख्स को अपने साथ अपनी कार में घुमाने का बहाना बनाकर सेज क्षेत्र नेवटा में ले गए और सुनसान जगह पर कार से नीचे उतार कर मारपीट कर रुपए छीन लिए और मारपीट कर वीडियो बना लिया था।
तो वहीं बाद में परिवादी को डराने एवं धमकाने के लिए मारपीट का बनाया हुआ वीडियो भी वायरल कर दिया था। इस पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई से थानाधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में सीएसटी और डीएसटी टीम ने अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment