राजधानी जयपुर जिले के मुरलीपुरा थाने के बाहर सोमवार को सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरूष एकत्रित हो गये और थाने का घेराव कर लिया। बता दें कि यह पूरा मामला मुरलीपुरा स्कीम के सी ब्लॉक के एक मकान से जुड़ा है जिसमें रहने वाली एक महिला व अन्य पुरूष पर गैरकानूनी धंधा करने का आरोप है।
इस पर वहां के स्थानीय लोगों ने कई बार मुरलीपुरा थाने में शिकायत भी दी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इस पर आज इन सभी ने एकत्रित होकर थाने का घेराव किया।
गौरतलब है कि थाने के बाहर एकत्रित हुये आक्रोशित लोगों से मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र ने समझाइश करते हुये उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुये मामले को शांत करवाया। फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment