महेश जोशी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- "मैं राजस्थान पुलिस को भी वॉयस सैंपल देने को तैयार हूं"
राजस्थान के फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के भगौड़ा बताने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को पलटवार किया है।
उन्होंने राजस्थान पुलिस को वॉयस सैंपल नहीं देने के महेश जोशी के आरोपों पर कहा- मैं राजस्थान पुलिस को भी वॉयस सैंपल देने को तैयार हूं। जिस मुकदमे के आधार पर महेश जोशी वॉयस सैंपल देने की बात कर रहे हैं, वह मुकदमा देशद्रोह की धारा में दर्ज हुआ था और राजस्थान सरकार ने 15 दिन बाद ही उस मुकदमे को विड्रॉ कर लिया। अब केस विड्रो करने के बाद भी राजस्थान की पुलिस मुझसे वाॅयस सैंपल मांगती है तो मैं देने को तैयार हूं।
तो वहीं केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि- मुझे तो जिले का एसपी प्रोटोकॉल दे रहा है, राजस्थान की पुलिस मेरी सुरक्षा कर रही है। राजस्थान की किसी जिले की पुलिस को मुझसे पूछताछ करनी है तो सहर्ष तैयार हूंं। तीन दिन पहले भी राजस्थान था, आगे भी दो दिन राजस्थान ही हूं।
Comments
Post a Comment