महानिदेशक पुलिस, राजस्थान एमएल लाठर ने जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय परिसर में एसडीआरएफ की क्षमता संवर्धन हेतु क्रय किए गए रेस्क्यू उपकरणों और वाहनों को कम्पनियों में वितरण करने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रेंज मुख्यालय के लिए रवाना किया।
डीजीपी लाठर ने समस्त वाहनों और उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने आगामी मानसून सत्र की तैयारियों एवं जवानों सेे प्रशिक्षण सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रवाना किये गये उपकरणों एवं वाहनों से एसडीआरएफ की क्षमता में बढोतरी होगी और बल के जवान अधिक कुशलता से जान माल की रक्षा कर आमजन का सहयोग करेगें।
उन्होंने एसडीआरएफ के कार्यों की सराहना की एवं बताया कि एसडीआरएफ जवानों ने कोरोना डयूटी करने के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी आवष्यकता अनुसार सहयोग प्रदान किया है।
Comments
Post a Comment