राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके की कलाकार कॉलोनी में दो गुटों में झगड़े के मामले ने आज यानि गुरूवार को तूल पकड़ लिया है। बता दें कि पूर्व में हुये झगड़े व पथराव में घायल हुये रामावतार नाम के युवक ने सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जिसके बाद से एसएमएस मोर्चरी और कलाकार कॉलोनी में परिजनों के साथ लोगों का जमावड़ा लग गया है। इसके बाद दोनों ही जगह पर भारी पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही वहां पर पुलिस का जाप्ता तैनात था, फिलहाल पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है तो वहीं परिजन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मामले में 17 जून को 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment