जयपुर पुलिस ने 1 जुलाई 2021 को हुई करीब 15 लाख रुपए के नगीनों की लूट की बड़ी वारदात का आज खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चाचा के उधार के रुपए देने के लिए भतीजे ने लूट की झूठी योजना बनाई थी। करीब 15 लाख रुपए के नकली पन्ने बैग में रखकर दोस्त को दे आया। इसके बाद पुलिस को नकली पन्नों की लूट की सूचना दे दी।
बता दें कि जयपुर पुलिस को इस लूट की वारदात पर शक हुआ। इस पर पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बताई। पुलिस ने लूट की झूठी वारदात करने वाले युवक रीकेश तिवाडी को गिरफ्तार कर नगीने भी बरामद कर लिए है। मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि इस मामले में रीकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment