राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान के तहत नशेड़ियों के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई की गई है। विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को 15 नशेड़ियों विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह कार्रवाई इलाके में अलग-अलग जगह दबिश देते हुए की गई है।
गौरतलब है कि विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा अब तक लगभग ढाई दर्जन नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप प्लस अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में भी अब तक 2 कार्रवाई की गई है। बता दें कि इस कार्रवाई को विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment