सांगानेर। जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर बुधवार को करीब 19 लाख 90 हजार रुपए की कीमत का 408 ग्राम गोल्ड़ पकड़ा गया है। बता दें कि सुबह शाहजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई थी। कस्टम ऑफिसर्स की टीम ने संदेह होने पर एक यात्री को रोक कर जांच की। वह सोने को वेक्यूम क्लीनर, बर्नर इलेक्ट्रिक में छुपा कर लाया था। कस्टम आॅफिसर्स यात्री से गोल्ड़ की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रहे है।
गौरतलब है कि सोने का जब वजन किया गया तो 408 ग्राम सोना मिला। सोने की कीमत करीब 19 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है। कस्टम ऑफिसर्स की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है कि गोल्ड को शाहजहां से किसने दिया और वहां से कैसे छुपा कर भारत लाया गया। यात्री को गोल्ड़ केवल वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में पैक करके ही दिया गया था। कस्टम टीम ने यात्री से मिले गोल्ड को जब्त कर लिया है।
Comments
Post a Comment