निवेश के नाम पर 2 करोड़ 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा
राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक कुमार जाटव है, जिसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नीति खंड इंदिरापुरम से गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया है।
बता दें कि यह पूरा मामला निवेश के नाम पर 2 करोड़ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है। इस पूरी कार्रवाई को शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी परिवादी वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, फिलहाल आरोपी से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल व्यक्तियों के बारे में पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment