जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने वाहन चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। इलाके में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिये सांगानेर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था जिसके चलते आज तीन शातिर चोरों को दबोचा गया है। पकड़े गये आरोपियों का नाम मेघराज, सियाराम और राजेश है।
बता दें कि कार्रवाई के दौरान टीम ने इनके पास से चुराई हुई 7 बाइक और 4 महंगे मोबाइल भी बरामद किये हैं। तो वहीं इन्होंने पूछताछ में करीब दो दर्जन वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने सांगानेर, प्रतापनगर, जवाहर सर्किल व सांगानेर सदर इलाके वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल इनसे चोरी का अन्य माल बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं।
Comments
Post a Comment