राजधानी जयपुर जिले की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस आरोपी द्वारा 7 वर्षीय बालिका के साथ 26 जून 2021 को घिनौना काम करने के बाद फरार हो गया था। पकड़े गये आरोपी का नाम सूरज बैरवा है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी 7 वर्षीय बालिका के घर के पास किराये का मकान लेकर रहता है। बालिका को अकेला देखकर उसने इस घिनौने काम को अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गया था। थाने में मामला दर्ज होते ही आरोपी की तीन राज्यों में तलाश शुरू की गई।
बता दें कि थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुये गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment