जालोर। सांचौर पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबन्दी में बिना नम्बरी क्रेटा कार में सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 960 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 1.68 लाख रुपये नकद बरामद किये है। कार की तलाशी में पुलिस को 05 अलग-अलग नम्बर प्लेट भी मिली है, जिनमे से एक पर सरपंच लिखा हुआ है।
जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर विकास पुनिया पुत्र सुख राम विश्नोई चितलवाना थाना क्षेत्र के गांव कुण्डकी का रहने वाला है। पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए आरोपित ने कार के आगे व पीछे वाले शीशे पर वकील का लोगो लगा रखा था।
एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एएसपी दशरथ सिंह व सीओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में सांचौर कस्बे में चार रास्ता के पास थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआई मूल सिंह और उनकी टीम ने आरोपित तस्कर को चोरी की कार में 1.68 लाख नकद व 960 ग्राम अफीम का दूध ले जाते गिरफ्तार किया।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने रकम के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा अफीम का दूध शंकर लाल विश्नोई निवासी डीएस ढाणी हेमागुड़ा से खरीदना बताया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहनता से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment