जयपुर जिले की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रविवार को एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम इरफान और राजू चांदवानी है, फिलहाल इन आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
Comments
Post a Comment