स्पेशल ओफेंन्सेज एवं साइबर क्राइम जयपुर की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग को झारखंड के जामताड़ा से किया गिरफ्ताार
राजधानी जयपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि स्पेशल ओफेंन्सेज एवं साइबर क्राइम ने वर्ष 2019 में दर्ज हुये एक मामले में इस ठग को झारखंड के जामताड़ा से धरदबोचा है। पकड़े गये ठग का नाम अंसारी है जिससे पूछताछ जारी है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई थानाधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में परिवादी महावीर मीणा ने मामला दर्ज करवाया था कि फोन पे ब्लॉक होने के कारण गुगल से कस्टमर केयर नम्बर निकाला था और नम्बर पर फोन किया था तो एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और उसके जरिये मेरे खाते 1 लाख 1 हजार रूपये निकाल लिये गये।
इस मामले की गहनता से जांच की गई तो उक्त आरोपी का इस मामले में शामिल होना पाया गया जिसके झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments
Post a Comment