जयपुर। जिले की ग्राम पंचायत दंताला मीणा में जार व हीरो मोटोकॉर्प की ओर से विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) व हीरो मोटोकॉर्प कि ओर से दंताला मीना में सरपंच मुकेश मीना, पीईईओ जगदीश प्रसाद वर्मा व ग्रामीणों को मास्क वितरित किए गए।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के वीरेन्द्र सिंह ने जार राजस्थान को 2500 सर्जिकल मास्क, 50 लीटर सेनेटाइजर व 500 एन95 मास्क दिए। जिनको जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय सैनी व जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के सानिध्य में राजस्थान के पत्रकारों जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिश थाना, पीएचसी, सीएचसी, विद्यालयों के स्टाफ व ग्रामीणों को फ्री मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है।
इस दौरान सीताराम शर्मा, मोहन मंगलम, शंकरलाल मीणा सेकेट्री सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment