पद्मश्री एवं विख्यात पोलो खिलाड़ी कर्नल कुलदीप गरचा ने अपना एक घोड़ा राजस्थान पुलिस को भेंट किया। उन्होंने अपने बिंदायका स्थित जयपुर पोलो क्लूब में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में सजाधजा यह घोड़ा महानिरीक्षक पुलिस रुपिंदर सिंह को भेंट किया।
महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने कर्नल गरचा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह घोड़ा राजस्थान पुलिस अकादमी को प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस के घुड़सवार अखिल भारतीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। इस घोड़े से पुलिस के घुड़सवारों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे घुड़सवार श्रेष्ठ घोड़े के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर आरपीए में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश, उप अधीक्षक सुरेश कुमार एव निरीक्षक कविता भी मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment