जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये दो इनामी बदमाशों को दबोचा है। कमिश्नेट के द्वारा गठित इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो इनामी बदमाश जयपुर है, इस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये इन्हें धरदबोचा।
पकड़े गये दोनों इनामी बदमाश का नाम कृष्ण मुरारी लाटा और मोहम्मद अनीस है। बता दें कि कृष्ण मुरारी लाटा पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित है तो वहीं मोहम्मद अनीस पर 1 हजार रूपये का इनाम घोषित है, फिलहाल पकड़े गये दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष अभियान जारी है।
Comments
Post a Comment