राजधानी जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को नशा मुक्ति अभियान के दौरान 2 अलग-अलग कार्रवाई करते हुये आरोपियों को दबोचा है। पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने हार्डकोर मुलजिम के कब्जे से करीब 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, तो वहीं दूसरे मुलजिम से लगभग 56 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों का नाम बालाराम और किशन सांसी है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment