जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक व्यापारी के अपहरण और लूट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम नंदकिशोर, गोपाल और रिंकू है।
कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि मामला दिसंबर 2020 का है, जहां इन आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियार के दम पर व्यापारी रामप्रसाद का अपहरण कर लिया था। तो वहीं हथियार के दम पर मारपीट कर करीब 40 हजार रूपये की लूट भी की थी।
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में मुख्य षड्यंत्रकर्ता विकास और राजेश को गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं लंबी तफ्तीश के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment