राजधानी जयपुर जिले की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी की बाइक खरीदने वाले फरार चल रहे आरोपी को कलेक्ट्री सर्किल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम दिनेशपुरी गोस्वामी है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 4 प्रकरण थाने में दर्ज है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
कार्रवाई को लेकर विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया है कि गठित टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर चोरी करने वाले मुलजिम की गैंग को फरवरी महीने में गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं उक्त गैंग से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का आरोपी दिनेशपुरी फरार चल रहा था, जिसकी सूचना आज कलेक्ट्री सर्किल पर होने की मिली इस पर टीम द्वारा आरोपी को धरदबोच लिया गया।
Comments
Post a Comment