राजधानी जयपुर जिले की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई सालों से फरार चल रहे दो स्टैण्डिंग वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों का नाम उदय सिंह और नितिन शर्मा है। जिनसे फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।
इस संदर्भ में डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वारंटियों को पकड़ने के लिए राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाप्रभारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो स्थाई वारंटी उदय सिंह और नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतने दिनों तक उन्होंने फरारी कहां पर काटी। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई हैं।
Comments
Post a Comment