जयपुर के वैशाली नगर में सोमवार को एक बेकाबू कार ने 4 गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। बता दें कि यह पूरी घटना नेशनल हैंडलूम तिराहे पर अनियंत्रित कार ने रिवर्स गियर में दौड़ते हुए पहले सड़क किनारे खड़ी दो कारों के टक्कर मारी। इसके बाद डिवाइडर पार कर जगदंबा टॉवर की पार्किंग में खड़ी दो कारों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मारी। इससे एक कार वहां लगी रैलिंग तोड़ते हुए बेसमेंट की सीढ़ियों में घुस गई। जबकि दूसरी कार शोरुम की सीढ़ियों पर चढ़कर अटक गई।
बता दें कि हादसे में टक्कर मारने वाला कार चालक जख्मी हो गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। वैशाली नगर और दुर्घटना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कारों को हटाया। वहीं, एंबुलेंस की मदद से घायल कार चालक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था। इसीलिए कार बेकाबू हो गई। बता दें कि पुलिस ने उस दौरान चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार कार में सवार आशीष गोयल नेशनल हैंडलूम तिराहे पर कार को रिवर्स गियर में डालकर पीछे ले रहे थे तभी कार बेकाबू हो गई।
Comments
Post a Comment