राजधानी जयपुर जिले के गलतागेट इलाके में युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी मिली है। हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी रामजाने को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए गलतागेट थानाधिकारी सतीशचंद ने बताया कि बीती 6 जुलाई को इस संबंध में मामला सामने आया था। गलतागेट इलाके में रामजाने और उसके साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जहां रामजाने ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था।
थानाधिकारी ने बताया कि चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर फरार रामजाने की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने रामजाने को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
Comments
Post a Comment