राजस्थान में कल यानि 1 सितंबर से प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास के विद्यालय पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं. शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. जिसके संबंध में SOP जारी की गई है. कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना एवं टीचर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए.
गौरतलब है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 1 सितंबर से सुरक्षित माहौल में स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक की नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी. बकायदा शिक्षा विभाग में 30 फ़ीसदी पाठ्यक्रम को कम करने का भी फैसला लिया है, क्योंकि जुलाई महीने से लेकर अब तक स्कूल बंद रहे थे और इस दौरान बच्चों पर पाठ्यक्रम का लोड भी नहीं पड़ेगा.
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक स्कूल में जाकर एसओपी के पालन की नियमित जांच करते रहेंगे और संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है.
Comments
Post a Comment