राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. इस हादसे में 11 दर्शनार्थियों की मौत की खबर सामने आई है. तो वहीं गंभीर घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह सभी राजस्थान से म्रध्यप्रदेश जा रहे थे.
बता दें कि ट्रेलर और जीप की हुई भिड़ंत के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल हुये 7 लोगों का बीकानेर के जिला अस्पताल रैफर किया गया है. यह पूरी घटना नागौर के श्रीबालाजी गोलाई में हुई है.
सभी मृतक मध्य प्रदेश के देवास जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.
Comments
Post a Comment