राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot की तबीयत नासाज होने की खबर सामने आई है। इसी के चलते वे आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल sms hospital में चेकअप के लिये पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व हॉस्पिटल के अधीक्षक मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले सीएम गहलोत ने डाइग्नोसिस सेंटर पर चेकअप करवाया।
बताया जा रहा है कि कार्डिक से जुड़ी जांच हुई है। लगातार कई महीनों से कई घण्टों तक बैठकों में व्यस्त रहने के चलते सीएम गहलोत की तबीयत खबरा होने का कारण माना जा रहा है और तबीयत खराब होने के चलते फिलहाल दिल्ली का दौरा टल सा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐनवक्त पर तबीयत खराब होने के चलते सीएम गहलोत ने दिल्ली जाने का कार्यक्रम बदल दिया।
Comments
Post a Comment