राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- मुख्यमंत्री गहलोत
देवेंद्र शर्मा...
सीएम गहलोत ने कहा कि सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से लगातार ऐसे वीडियो आ रहे हैं जहां धर्म के आधार पर गरीब दिहाड़ी मजदूरों, ठेला लगाने वाले एवं रेहड़ी-पटरी वालों के साथ मारपीट की जा रही है. यह स्थिति और भी चिंताजनक है कि ऐसी घटनाओं पर वहां की सरकारें कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि घटना होना एक बात है लेकिन इन पर कार्रवाई ना कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह संविधान के आर्टिकल 15 एवं आर्टिकल 25 का भी उल्लंघन है. भारत जैसे पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में ऐसी घटना होना एवं उन पर पुख्ता कार्रवाई ना होना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Comments
Post a Comment