राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी राजू अली को धरदबोचा है। पूर्व में थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था कि शादी का झांसा देकर राजू ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुये हवाला में डाल दिया गया है।
बता दें कि डीसीपी नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था और शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल अर्जुनलाल, मोहम्मद जाहिद, कांस्टेबल सुणाराम और राकेश कुमार ने कार्रवाई की है। पकड़ा गया आरोपी राजू अली पश्चिम बंगाल का निवासी है जो कि हाल में जालूपुरा में किराये पर रहता था, फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment