जयपुर। एंजियोप्लास्टी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेहत में अब सुधार देखा जा रहा है. बता दें कि उनकी कुछ अन्य आवश्यक जांचें एहतियाति तौर पर की गई. चिकित्सकों के मुताबिक गहलोत के गाल ब्लेडर में पुराना साइलेंट महीन स्टोन भी है, लेकिन वह सामान्य है.
तो वहीं देर शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा कि 'आप सभी की शुभकामनाओं से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं, चिकित्सकों की सलाह पर हॉस्पिटल के वार्ड में वॉक किया और इस दौरान यहां भर्ती पेशेंट्स मालपुरा निवासी मूलचंद जी एवं अलवर निवासी छोटेलाल जी के परिजनों से बात कर उनकी कुशल क्षेम भी जानी.
मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय दृष्टि से मुख्यमंत्री अब रिकवरी पर और सामान्य हैं और उन्हें अस्प्ताल से छुटृटी भी दी जा सकती है हालांकि मुख्यमंत्री के परिवारजनों और मिलने वालों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा गया है.
Comments
Post a Comment