जयपुर। ट्रेनी आईएएस (IAS) अधिकारी प्रतिभा वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम ग्रेटर जयपुर (nagar nigam) की सर्तकता शाखा एवं जोन टीमों ने गंदगी फैलाने वालों एवं अतिक्रमियों पर कार्रवाई की है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान लगभग 1 लाख 8 हजार 100 रूपये का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया है।
ट्रेनी आईएएस अधिकारी वर्मा ने निगम के सभी जोनों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। जायजा लेने के दौरान करीब 40 चालान भी किये गये। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त सर्तकता सेठाराम बंजारा, उपायुक्त स्वास्थ्य सीमा शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रष्मि कांकरिया सहित सर्तकता शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सम्बन्धित जोनों के मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment