जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली साइबर क्राइम थाना पुलिस और स्पेशल ऑफेन्सेज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक शातिर ठग को बिहार के वैशाली से धरदबोचा है। जो कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को अपने शातिराना अंदाज से ठगता था।
पकड़े गये आरोपी का नाम कुंदन कुमार है जो कि बीटेक की डिग्री हासिल किया हुआ है। पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी के खातों से लगभग 2 करोड़ रूपये की ठगी की राशि का लेनदेन सामने आया है।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी क्राइम, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध और साइबर क्राइम आयुक्तालय, जयपुर में नौकरी लगाने के नाम पर रूपये ठगने का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। इस पर टीम ने गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी को बिहार के वैशाली से धरदबोचा, फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को साइबर थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है, जिसमें हैड कांस्टेबल मानसिंह की अहम भूमिका व संजय डांगी और दिलीप सिंह का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment