जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गोली मारकर NHAI के कंसल्टेंट की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो दो बदमाश वारदात स्थल की ओर जाते हुए और गोली मारने के बाद भागते हुए फुटेज में कैद हुए हैं. वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन हमलावरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि गुड़गांव से एनएचएआई के कंसलटेंट राजेंद्र चावला आज एक रिव्यू मीटिंग में भाग लेने जयपुर आए थे. जयपुर वैशाली एस्टेट कार्यालय से मीटिंग खत्म कर बाहर निकले तभी 2 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है.
Comments
Post a Comment